Home अपना उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान रुटडायवर्ट प्लान

विधानसभा सत्र के दौरान रुटडायवर्ट प्लान

1049
SHARE

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आप सभी से अपील की जाती है की विधानसभा सत्र के दौरान ट्रैफिक में असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान संपूर्ण भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन ईसी रोड से नेहरू कालोनी, फ ब्बारा चौक से छह नंबर पुलिया, रायपुर और थानों होते हुए जाएंगे।

धर्मपुर चौक से आईएसबीटी जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से जाएगा। मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएगा।

मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड से आयेंगे ।

डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें, जोगीवाला से वापस हो जाएंगी।

डिफेंस कालोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाई पास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

यहां लगेंगे बैरियर
– प्रगति विहार
– शास्त्रीनगर
– हरिद्वार बाईपास
– डिफेंस कालोनी