
उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जनपद से एक और दुखद घटना सामने यहां गंगोलीहाट क्षेत्र के झलतोला में बनी कृत्रिम झील में नहाने गए एसएसबी जवान की डूबकर मौत हो गई। 36 वर्षी जवान चाक बोरा राममंदिर गंगोलीहाट का रहने वाला था, घटना शुक्रवार देर शाम 6 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बेरीनाग थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई औऱ काफी खोजबीन के बाद रात 12 बजे झील से जवान का शव बरामद किया गया। घटना स्थल पर गंगोलीहाट एसडीएम बीएस फोनिया भी राजस्व टीम के साथ मौजूद रहे।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। वहीं जवान की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं यह खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी।