
उत्तराखण्ड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है, प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश ने भारी तबाही मचाई है। राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां सोमवार दिन की शुरुआत धूप से हुई लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश देखने को मिली। प्रदेश में बारिश का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहने वाला है, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं 12 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व 13 जुलाई को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।