बिहार में चमकी बुखार (एक्यूट इनसेफ्लाइटिस सिंड्रोम) के प्रकोप के चलते प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान उन्होंने अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित करने को कहा है, ताकि, क्षेत्र में साफ-सफाई, स्वच्छ जल और खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराकर हानिकारक जीवाणुओं को पैदा होने से रोका जा सके।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि उत्तराखंड में अभी तक एक्यूट इनसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की परिस्थितियां सामने नहीं आई हैं। बावजूद इसके सभी जनपदों को इसके लिए अलर्ट पर रखा गया है।
इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक को तैयारियां और इसकी रोकथाम के लिए सभी जनपदों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। ताकि, कोई मामला सामने आने पर इस बुखार को फैलने से तुरंत रोका जा सके।