Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा...

उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, जानें कब और कहा होनी है भर्ती…

911
SHARE

उत्तराखंड के युवाओं के दिलों में देशसेवा का जज्बा कूट-कूटकर भरा हुआ है। हर बार देखा गया है कि सेना में भर्ती होकर सीमा के प्रहरी बनने का सपना यहां के युवा अपने दिलों में पाले रखते हैं। तो ऐसे ही युवाओं के लिए एक बार फिर से एक शानदार मौका है। कुमाऊं में युवाओं के लिए भारतीय सेना ने भर्ती के द्वार खोले हैं। अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और उधमसिंहनगर में होने वाली रैलियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। 21 से 30 सितंबर तक चार जिलों के भर्ती रैली का आयोजन होना है। सैनिक जीडी, लिपिक, तकनीकी, स्टोरकीपर, टेक्निकल (एसकेटी), ट्रेड्समैन, सैनिक नर्सिंग सहायक और नर्सिंग सहायक वैटर्निटी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है। भर्ती में आने वाले युवाओं को रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी है। 25 जुलाई से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसने पंजीकरण नहीं कराया है, वो भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेगा। एक बात का ध्यान रखें कि सैनिक जीडी के लिए ऊंचाई 163 सेमी रखी गई है। भर्ती में आने वाले युवाओं को आधार कार्ड और पहचानपत्र समेत सभी ओरिजिनल दस्तावेज लाने होंगे। आगे जानिए कि कहां कब कब भर्तियां होनी हैं।

24 सितंबर : बागेश्वर की सभी तहसीलों के युवाओं के लिए
25 सितंबर : भिक्यासैंण, चौखुटिया, सल्ट और रानीखेत
26 सितंबर : द्वाराहाट, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, जैंती और भनोली
27 सितंबर : कोश्याकुटौली, बेतालघाट, नैनीताल और धारी
28 सितंबर : हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं
29 सितंबर : काशीपुर, जसपुर, बाजपुर और किच्छा
30 सितंबर : खटीमा, गदरपुर और सितारगंज।

अब सवाल ये है कि शैक्षिक योग्यता क्या मांगी गई हैं। ये भी जान लीजिए।
सैनिक जीडी के लिए 10वीं पास, सैनिक तकनीकी के लिए 12वीं में भौतिकी, रसायन, गणित व अंग्रेजी अनिवार्य
एनए व एनए वैट के लिए 12वीं में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और अंग्रेजी।
लिपिक व एसकेटी के लिए 12वीं में गणित और अंग्रेजी अनिवार्य।
ट्रेड्समैन के लिए 10वीं अनिवार्य है।