उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम में सत्रह अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें उदिशा सिंह, आदर्श त्रिपाठी, अंजू, हर्षिता शर्मा, स्नेहा नारंग, प्रियांशी नागरकोटी, गुलिस्तां अंजुम, प्रिया शाह, आयशा फरहीन, जहां आरा अंसारी, नितिन शाह, संतोष पच्छमी, शमशाद अली, देवांश राठौड़, सिद्धार्थ कुमार, अलका, नवल सिंह बिष्ट चयनित हुए हैं।
आज जारी हुए इस परिणाम के अनुसार अल्मोड़ा की एक बेटी भी जज बन गई हैं। अल्मोड़ा के डुबकिया मोहल्ला निवासी प्रिया शाह ने ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम क्वालिफाई कर पूरे प्रदेश में अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है। प्रिया शाह अधिवक्ताओं के परिवार से संबंध रखती हैं। प्रिया शाह के दादा स्व. दिनेश लाल शाह व पिता स्व. अनुज शाह प्रतिष्ठित अधिवक्ता रहे हैं। प्रिया के चयन पर उनके परिवार व पूरे नगर में खुशी का माहौल है।