उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखंड- मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के पद पर आईएएस शत्रुघन सिंह की हुई नियुक्ति…

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुख्य सलाहकार के रूप में पूर्व आईएएस शत्रुघ्न सिंह की नियुक्ति हुई है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि मुख्य सलाहकार का 1 नि:स्वर्गीय पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दिनांक 28-02-2022 तक के लिए शत्रुघ्न सिंह को मुख्य सलाहकार के पद पर नियुक्त करने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

शत्रुघ्न सिंह प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर भी रह चुके हैं 1983 बैच के आईएएस शत्रुघन सिंह 2015 में उत्तराखंड के मुख्य सचिव बने थे, केंद्र में भी उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया पूर्व सीएम खंडूरी के शासनकाल में बेहद महत्वपूर्ण अधिकारी थे बाद में उन्हें राज्य के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली। अब उन्हें तीरथ रावत कार्यकाल में मुख्य सलाहकार के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।

https://youtu.be/j27uepDYWno

Related Articles

Back to top button