Home उत्तराखंड उत्तराखंड- युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, निकायों व विभागों में...

उत्तराखंड- युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, निकायों व विभागों में कई पदों पर होगी भर्ती…

997
SHARE

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग रोजगार का मौका लेकर आया है, आयोग ने विभिन्न विभागों/निकायों में समूह ग के अंतर्गत मानचित्राकार/प्रारूपकार के 60 रिक्त पदों तथा वन विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की है।

कुल 75 पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 16 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा ओटीआर (one time registration) अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नहीं भरे गए हैं, उन्हें पहले ओटीआर भरना अनिवार्य होगा।

https://sssc.uk.gov.in/files/draft26july.pdf