उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार देर शाम एक बार फिर 7 आईएएस व 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। रुद्रप्रयाग के डीएम रहे मनुज गोयल को देहरादून नगर आयुक्त बनाया गया है। नैनीताल के डीएम धीराज गर्ब्याल को एमडी केएमवीएन और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को डीएम रुद्रप्रयाग, एमडी केएमवीएन नरेंद्र सिंह भंडारी को डीएम चंपावत, आयुक्त नगर निगम देहरादून अभिषेक रोहेला को डीएम उत्तरकाशी, अपर सचिव ऊर्जा रंजना से एमडी रोडवेज का चार्ज हटा लिया गया है। उन्हें परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। डीएम चंपावत विनीत तोमर को एमडी रोडवेज, एडीएम चमोली हेमन्त कुमार वर्मा को एडीएम चंपावत, एडीएम चंपावत शिवचरण द्विवेदी को एडीएम चमोली बनाया गया।