Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड- कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को...

उत्तराखण्ड- कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किए ये निर्देश……

506
SHARE

कोरोना संक्रमण का असर सबसे अधिक शिक्षा व्वस्था पर पड़ा है। जिसके चलते लंबे समय तक स्कूल कॉलेज बंद रहे। शैक्षिक सत्र 2021-22 में भी कोरोना महामारी के कारण स्कूल लंबे समय तक बंद रहे। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बाद कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं को अगस्त 2021 से तथा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यालयों को सितंबर 2021 से पठन-पाठन हेतु भौतिक रूप से संचालित किया गया है। जिसके चलते अक्टूबर माह में आयोजित की जाने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन भी नहीं किया जा सका।

शिक्षा विभाग ने अब अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत प्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर माह के पहले सप्ताह में आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।