Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड- यूं ही बढ़ता रहा कोरोना संक्रमण, तो राज्य में लग सकती...

उत्तराखण्ड- यूं ही बढ़ता रहा कोरोना संक्रमण, तो राज्य में लग सकती हैं कई पाबंदियां…

1129
SHARE

उत्तराखण्ड में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, हर अगले दिन यहां कोरोना के नए मामलों में बढोत्तरी देखी जा रही है। अब यह आंकड़ा 1 दिन में 1 हजार से भी ऊपर पहुंच चुका है। जिसमें की देहरादून व हरिद्वार जनपद में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने शासन-प्रशासन की चिंता भी बढ़ाई है। सरकार आमजन से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है। वही हरिद्वार महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने से कोरोना संक्रमण के फैलाव की संभावना को देखते हुए 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी रहा तो आने वाले दिनों में देहरादून सहित कई अन्य स्थानों पर भी आमजन को कई तरह की पाबंदियां झेलनी पड़ सकती हैं। जिसमें की सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित करने व रात्रि कर्फ्यू जैसे विकल्प भी शामिल हैं। दरअसल राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है, यहां 1 दिन में 500 से अधिक से मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाए जाने शुरु हो गए हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने भी 12 उच्च संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों से कोविड-19 की 72 घंटे पूर्व की निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य की है, वहीं रेलवे स्टेशन व बार्डर पर भी कोरोना जांच की जा रही है। वहीं अब बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार औऱ अधिक पाबंदियों पर विचार कर सकती है।