Home उत्तराखंड उत्तराखंड- बीजेपी के हुए कर्नल अजय कोठियाल, सीएम की मौजूदगी में ली...

उत्तराखंड- बीजेपी के हुए कर्नल अजय कोठियाल, सीएम की मौजूदगी में ली भाजपा की सदस्यता…

188
SHARE
Photo- Social Media

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा रहे सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं, देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण  की। कर्नल अजय कोठियाल के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी व कोठियाल की बंद कमरे में बातचीत भी हुई है।

विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की बुरी हार के बाद पार्टी ने कर्नल कोठियाल अलग-थलग कर दिया था। जिसके उपरांत कुछ दिन पूर्व कर्नल कोठियाल ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी, उनके पार्टी छोड़ते ही कई तरह के क़यास लगाए जा रहे थे, आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता लेकर इन सभी क़यासों पर विराम लगा दिया है। अब देखना होगा भाजपा कर्नल कोठियाल को कितना महत्व देती है।