
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंत्रिमंडल ने एकमात्र प्रस्ताव रेशम विभाग के अंतर्गत कोकून की एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दी है। कोकून की एमएसपी तय करते हुए ए ग्रेड के कोकून की कीमत 400 से बढ़ाकर 440 रु की गई है, बी ग्रेड कोकून की कीमत 370 से 395 रु. की गई है। सी ग्रेड कोकून की कीमत 280 रू. से बढ़ाकर 290 रू की गई, डी ग्रेड की कीमत 230 से बढ़कर 240 रु की गई है।
हर साल कोकून की एमएसपी तय की जाती है, जिसके क्रम में इस साल भी कोकून की नई दरें तय की गई हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल कोकून की दरों में बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान समय में प्रदेश के दो जिलों देहरादून और बागेश्वर में मुख्य रूप से कोकून का उत्पादन किया जा रहा है। लेकिन सरकार के इस प्रोत्साहन से आने वाले समय में कोकून के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।