उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज (गुरुवार) से शुरू हो रही हैं, इसके लिए विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले दिन इंटरमीडिएट की हिन्दी की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी। इस बार हाईस्कूल में 132104 परीक्षार्थी शामिल होंगे वहीं इंटरमीडिएट में 127236 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 16 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाएं छह अप्रैल तक चलेंगी। पूरे प्रदेश में 1253 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें एकल केंद्र 40, मिश्रित केंद्र 1212, संवेदनशील केंद्र 195 हैं। 14 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, मुख्यमंत्री ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं। परीक्षा के दौरान आप सभी विद्यार्थी स्वयं को तनावमुक्त रखें तथा समस्त अभिभावकों से भी विनम्र अनुरोध है कि बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालते हुए उन्हें सकारात्मक परिवेश देने का पूरा प्रयास करें।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।” इसके साथ ही मेरा समस्त अभिभावकों से अनुरोध है कि परीक्षा के दौरान बच्चों के ऊपर अतिरिक्त दबाव न डालकर,उन्हें सकारात्मक परिवेश दें,ताकि वे बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकें।