Home उत्तराखंड 30 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखण्ड़ बोर्ड परीक्षा का परिणाम…

30 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखण्ड़ बोर्ड परीक्षा का परिणाम…

18
SHARE

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए अब रिजल्ट की घडी नजदीक आ रही है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है। सोमवार को बोर्ड कार्यालय में आयोजित बैठक में सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने परीक्षाफल की तैयारियों की जानकारी ली। दो घंटे तक चली बैठक के बाद परीक्षाफल समिति ने 30 अप्रैल को परीक्षाफल घोषित करने का निर्णय लिया। बोर्ड कार्यालय से सुबह 11:30 बजे परिणाम जारी होगा।

उत्तराखण्ड बोर्ड 2024 की परीक्षा में 2 लाख 11 हजार 144 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है, 10वीं में संस्थागत श्रेणी के 1,13,893 और व्यक्तिगत 2,486 कुल 1,16,379 परीक्षार्थी थे, जबकि 12वीं में संस्थागत श्रेणी के 90,344 और व्यक्तिगत श्रेणी के 4,424 सहित कुल 94,768 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

अंक सुधार द्वितीय परीक्षाफल भी होगा जारी-

बोर्ड सभापति ने बताया कि वर्ष 2023 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हुए परीक्षार्थियों ने अंक सुधार परीक्षा प्रथम में भाग लिया था। उस परीक्षा में भी फेल हुए परीक्षार्थियों को बोर्ड ने और मौका देते हुए अंक सुधार परीक्षा द्वितीय कराई। इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों ने वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में भी आवेदन किया था, लेकिन अनुक्रमांक वर्ष 2023 में जो था, वही रहा। परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट में परीक्षा पास करने का साल 2023 ही अंकित होगा। 30 अप्रैल को इस परीक्षा का परीक्षाफल भी घोषित होगा।