
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने बोर्ड परीक्षा 2023 की तिथियों का ऐलान कर दिया है। जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगी। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दे दिया जाएगा।
देंखे विस्तृत डेट शीट scan0018
इस साल इंटर मीडिएट में 132110 परीक्षार्थी जबकि हाईस्कूल में 127320 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं । उत्तराखंड बोर्ड के सभापति आर के कुंवर ने परीक्षा तिथि घोषित करते हुए बताया कि 16 मार्च से 6 अप्रैल तक परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें 16 मार्च से इंटरमीडिएट जबकि 17 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से 28 फरवरी तक हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई सम्पन्न कराई जाएगी।