Home खास ख़बर उत्तराखण्ड- श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क पर पलटी, बस में 30 से...

उत्तराखण्ड- श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क पर पलटी, बस में 30 से अधिक यात्री थे सवार…

88
SHARE

चारधाम यात्रा रूट पर एक सड़क हादसा सामने आया है। बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश की ओर आते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस (RJ 27TB 3699) ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने के कारण श्रीकोट व धारी देवी के बीच चमधार के पास सड़क पर पलट गई।

बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे, बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री राजस्थान के थे और बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकोट व धारी देवी के बीच चमधार के पास बस के ब्रेक फेल हो गए बस ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को सड़क पर ही पलट दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया और कुछ श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित प्रतिवादन करते हुए उक्त बस में सवार 31 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया तथा सामान्य घायल हुए 04-05 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।