Home उत्तराखंड उत्तराखंड- एक और सड़क हादसे में 3 शिक्षकों की मौत…..

उत्तराखंड- एक और सड़क हादसे में 3 शिक्षकों की मौत…..

244
SHARE

उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा है, चंपावत में बारात से वापस लौट रहे वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा और गुमखाल के बीच किरण खाल के पास एक कार खाई में गिरने से 3 शिक्षकों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच शिक्षक सवार थे। जिनमें से 3 शिक्षकों की मौत हो गई और 2 अन्य शिक्षक घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद दुगड्डा और गुमखाल से पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और कार सवार व्यक्तियों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भेजा गया है। जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया।