Home उत्तराखंड उत्तराखंड- चम्पावत में गहरी खाई में गिरा वाहन 3 लोगों की मौत,...

उत्तराखंड- चम्पावत में गहरी खाई में गिरा वाहन 3 लोगों की मौत, 4 घायल….

323
SHARE

चम्पावत जिले में बीते चार दिन से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन चार दिनों में आठ अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग मौत के मुंह में समा गए। जबकि 11 बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए। सोमवार को भी चम्पावत से खटोली जा रहा एक मैक्स वाहन हाईवे पर अमोड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायल हायर सेंटर रेफर किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सोमवार को चम्पावत से मैक्स वाहन संख्या यूके 03 टीए 1337 सात यात्रियों को लेकर खटोली की ओर रवाना हुआ। अमोड़ी से करीब एक किमी पहले चम्पावत की ओर खेतखोला के पास वाहन बेकाबू होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में हीरा राम पुत्र प्रेम राम, केशवी देवी पत्नी आन सिंह निवासी खटोली और दीपा देवी (25) पत्नी सूरज कुमार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि चालक सूरज कुमार पुत्र दुर्गा राम निवासी वैला, सूरज राम पुत्र जगदीश राम निवासी लड़ाबोरा और कैलाश कुमार पुत्र किशन राम निवासी चल्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।