इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आ रही है। उत्तरकाशी के बड़कोट में आग ने भीषण रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि इस आग की चपेट में एक मेडिकल स्टोर समेत 10 से ज्यादा दुकानें आए हैं। आग की वजह से मौके पर करीब 4 सिलेंडर फटने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग एक रजाई-गद्दे की दुकान में लगी थी। इसके बाद आग लगातार फैलती गई और विकराल होती गई। हम आपको एक्सक्लूसिव मौके का वीडियो भी दिखा रहे हैं। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये आग कितनी विकराल रही होगी। मौके पर मौजूद हमारे संवाददाता का कहना है कि आगे बुझाते बुझाते फायर ब्रिगेड का भी पानी खत्म हो गया और लोग बाल्टियों में पानी भर-भरकर आग बुझाने की कोशिशों में जुटे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस आग में किसी जनहानि की खबर नहीं है लेकिन करीब 10 दुकानों में आग लगने से लाखों का माल राख हो गया है। आगे देखिए वीडियो