Home उत्तरप्रदेश यूपी के कन्नौज में बस व ट्रक में जबरदस्त भिडंत, 20 से...

यूपी के कन्नौज में बस व ट्रक में जबरदस्त भिडंत, 20 से अधिक लोगों की मारे जाने की आशंका।

722
SHARE
शुक्रवार रात 8.30 बजे के करीब दिल्ली-कानपुर जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही स्लीपर बस की कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसने बस को भी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई। हादसे में स्लीपर कोच बस में सवार कई यात्रियों के मरने की आशंका है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का डीजल टैंक फट गया।जिससे एक के बाद एक धमाके हुए और आग विकराल होती गई, बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे। इसमें से 21 को अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात 11.15 बजे आग पर काबू पाया जा सका। वहीं कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा है कि मृतकों की निश्चित संख्या डीएनए टेस्ट से ही पता चल पाएगी
हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है।यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि बस और ट्रक में से किसी एक में कोई ज्वलनशील पदार्थ था।जिससे धमाके के साथ आग लगी।
दमकल की मौके पर पहुंची एक गाड़ी का पानी खत्म होने पर दूसरी आने ही वाली थी कि बस में एक के बाद एक तीन धमाकों से हड़कंप मच गया। करीब 12-15 यात्रियों ने बस का सीसा तोड़ किसी तरक कूदकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है