Home उत्तराखंड केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एकदिवसीय उत्तराखण्ड दौरा, जानिए मिनट टू मिनट...

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एकदिवसीय उत्तराखण्ड दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम…

371
SHARE

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां चाक-चौबंद की हैं। अमित शाह के स्वागत हेतु देहरादून में जगह-जगह भाजपा के बैनर वह झंडे लगाए गए हैं। जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून तक भाजपा के झंडे व बैनर दिखाई दे रहे हैं।

गृहमंत्री के उत्तराखंड दौरे का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:45 पर देहरादून जौली ग्रांट हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां से 11:20 पर बन्नू स्कूल रेस कोर्स में उनका आगमन होगा यहां वह सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम व घसियारी योजना कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

जिसके बाद वह आईटीडीए सभागार सर्वे चौक पहुंचेंगे, यहां 1:30 बजे तक प्रदेश पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे अमित शाह दोपहर का भोजन भाजपा प्रदेश कार्यालय में करेंगे। उसके बाद 2:00 से 3:00 बजे तक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी।

इस कार्यक्रम के बाद रायवाला मिलिट्री स्टेशन हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे। उसके बाद 4 बजे से 5:30 बजे तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 5:45 पर हरिहर आश्रम में संतों से मुलाकात करेंगे अमित शाह शाम 7:30 बजे दिल्ली के लिए हो जाएंगे रवाना।