Home उत्तराखंड केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखण्ड दौरे पर, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम...

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखण्ड दौरे पर, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम सहित भाजपा नेताओं ने किया स्वागत…

424
SHARE

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

जौली ग्रांट एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी के लिए रवाना हुए, जहां वह वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव में उनकी प्रतिमा और स्मारक का लोकार्पण करेंगे। वही सहकारिता विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 5 लाख ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरित करेंगे। गृह मंत्री घसियारी किट योजना का शुभारंभ भी करेंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।