उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान के तहत सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी ने छात्र-छात्राओं के साथ किया वृक्षारोपण….

ख़बर को सुनें

प्रदेश में इन दिनों हरेला महोत्सव चल रहा है। वन विभाग के साथ ही विभिन्न संस्थाओं व संगठनों द्वारा भी वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार 22 जुलाई को सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून द्वारा एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया। संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर के चारों ओर वृक्षारोपण कर देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान कॉलेज परिसर के चारों ओर फलदार वृक्षों के साथ ही औषधीय वृक्ष भी लगाए गए। संस्थान के चेयरमैन ललित जोशी ने छात्र-छात्राओं से अपने घरों के आस-पास भी पेड़ लगाने व उनकी देखभाल करने की अपील की।

कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कई जवान मां भारती की सेवा करते हुए देश के लिए शहीद हो जाते हैं। आज हम उन शहीदों को याद करते हुए एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान के साथ प्रकृति को बचाने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम शहीदों की याद में पेड़ लगाकर अपनी प्रकृति को बचाकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

ललित जोशी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह जो भी पौंधे लगाएं उनको जीवित रखने का भी हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में नींबू, अमरूद और पपीता के पौधे अवश्य लगाने जाने चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद होते हैं।

Related Articles

Back to top button