विश्व केंसर दिवस के अवसर यूआईएचएमटी कॉलेज देहरादून में एच एन बी गढ़वाल मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर हेमचन्द्र पांडेय और संस्थान के चैयरमेन एडवोकेट ललित जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। कुलपति ने युवाओं से आह्वान किया कि स्वयं नशे से दूर रहे और लोगों को भी केंसर के प्रति जागरूक करें। ललित जोशी ने बताया कि केंसर का मुख्य कारण तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट , गुटका, आदि नशा है,जो कैंसर को बडवा देता है।
इस दौरान यूआईएचएमटी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर ब्यशन मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया और समाज को कैंसर के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ती कमला पंत, किरन पंत, संस्थान के प्रबंध निदेशक संजय जोशी, निदेशक रमेश जोशी, सपना जोशी, कोमल सामन्त, अंकिता रावत कोमल भंडारी, केदार अधिकारी, पूजा बिष्ट, नीलम बमोला, इंदु उनियाल, संतोष जोशी, प्रदीप कुमार, अनिल टम्टा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।