Home अंतर्राष्ट्रीय यूआईएचएमटी कॉलेज देहरादून ने मनाया विश्व केंसर दिवस।

यूआईएचएमटी कॉलेज देहरादून ने मनाया विश्व केंसर दिवस।

1023
SHARE

Image may contain: 16 people, people sitting and people standing

विश्व केंसर दिवस के अवसर यूआईएचएमटी कॉलेज देहरादून में एच एन बी गढ़वाल मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर हेमचन्द्र पांडेय और संस्थान के चैयरमेन एडवोकेट ललित जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। कुलपति ने युवाओं से आह्वान किया कि स्वयं नशे से दूर रहे और लोगों को भी केंसर के प्रति जागरूक करें। ललित जोशी ने बताया कि केंसर का मुख्य कारण तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट , गुटका, आदि नशा है,जो कैंसर को बडवा देता है।

Image may contain: 5 people, people smiling, people standing

इस दौरान यूआईएचएमटी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर ब्यशन मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया और समाज को कैंसर के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ती कमला पंत, किरन पंत, संस्थान के प्रबंध निदेशक संजय जोशी, निदेशक रमेश जोशी, सपना जोशी, कोमल सामन्त, अंकिता रावत कोमल भंडारी, केदार अधिकारी, पूजा बिष्ट, नीलम बमोला, इंदु उनियाल, संतोष जोशी, प्रदीप कुमार, अनिल टम्टा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।