उत्तराखंडउधम सिंह नगरखास ख़बरब्रेकिंग न्यूज़
ऊधमसिंहनगर- ट्रक व कार में भीषण टक्कर, हादसे में सीपीयू दरोगा की मौत…..

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं, जहां काशीपुर में बुधवार रात 12 बजे करीब एक ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में सीपीयू में तैनात दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान सीपीयू उधमसिंह नगर के काशीपुर में तैनात दरोगा पवन भारद्वाज के रूप में हुई है।
हादसा इतना भीषण था कि सीपीयू जवान पवन भारद्वाज का शव हादसे के बाद कई घंटों तक कार में ही फंसा रहा। बाद में क्रेन व कटर की सहायता से कार के अगले हिस्से को काटकर उसे बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया।