Home अपना उत्तराखंड देहरादून उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को 50 हजार...

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को 50 हजार का पुरस्कार, डिग्री कॉलेजों में मोबाइल पर पाबंदी।

930
SHARE

प्रदेश में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इसी प्रयास के तहत सरकार द्वारा इस वर्ष 12 फरवरी से राज्य में उच्च शिक्षा में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 05 प्रोफेसरों को डॉ. भक्त दर्शन पुरस्कार दिया जायेगा। इसके तहत 50 हजार रूपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। ऐसे प्रोफेसरों को एक नियुक्ति उनके मन पंसद के महाविद्यालयों में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अब इस कड़ी में नए साल पर एक और बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम जल्द ही क्लासरूम में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगाने जा रहे हैं। इसकी कवायद शुरू की जा चुकी है।जल्द ही इसका आदेश जारी कर दिया जाएगा। इसके पीछे मकसद यह है कि छात्र क्लास के दौरान मोबाइल के बजाय अपनी पढ़ाई पर फोकस करें। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में जरूरत पड़ी तो वह सभी कॉलेजों में कम रेंज वाले जैमर लगाने पर भी विचार करेंगे।
प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में पढ़ाने के लिए वर्तमान में शिक्षक-छात्र अनुपात 1:42 का है। वर्तमान में प्रदेश में शिक्षकों के करीब 2200 पद निर्धारित हैं। डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस अनुपात को 1:30 करने के लिए 800 पद सृजित किए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।