उत्तराखंडखास ख़बरश्रीनगर

अलकनंदा नदी में डूबने से बिहार निवासी दो युवकों की मौत, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद…

ख़बर को सुनें

महाशिवरात्रि पर अलकनंदा में दलदल में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे। इनमें से एक गढ़‌वाल विवि में बीटेक का छात्र था, जबकि दूसरा घूमने के लिए श्रीनगर आया था। जबकि तीसरे का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौरास पुल के पास अलकनंदा नदी में तीन युवक तैरने के लिए नदी में उतरे थे, जिनमें से एक को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत बचा लिया गया। शेष दो युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीएसी, जिला पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से गहन सर्च ऑपरेशन चलाया। संयुक्त प्रयासों से दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी टीम द्वारा दोनों युवकों के शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

एसएसआई केएल आर्य ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद 20 वर्षीय हर्षब्रज कौशिक पुत्र राजेंद्र चंद्र निवासी छपरा मीनापुर मुज्जफरपुर बिहार और 21 वर्षीय आयुष राज पुत्र संजय कुमार ठाकुर निवासी जजुआरा मुज्जफरपुर बिहार की पानी में डूबने से मौत हो गयी। बताया कि हर्षब्रज कौशिक गढ़वाल विवि में बीटेक का छात्र है। जबकि आयुष घूमने के लिए श्रीनगर आया था।

Related Articles

Back to top button