Home उत्तराखंड देहरादून जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य तेज, एक साथ 20...

देहरादून जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य तेज, एक साथ 20 जहाज हो सकेंगे खड़े…

485
SHARE

उत्तराखंड के देहरादून जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य तेजी पर है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नए एप्रोन पर सुबह के वक्त अलग सा नजारा नजर आया।उत्तराखंड के देहरादून जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य तेजी पर है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नए एप्रोन पर सुबह के वक्त अलग सा नजारा नजर आया। नए एप्रोन एरिया में दिल्ली से पहुंची एक फ्लाइट एलायंस एयर 91-645 को वाटर कैनन से सलामी दी गई। इस दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों को कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने तालियों के साथ इस पल का स्वागत किया। इसको एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में बड़ी उपलब्धि  माना जा रहा है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट का इन दिनों विस्तारीकरण का युद्ध गति से कार्य जारी है। करीब 32 हजार स्क्वायर मीटर में विस्तारित हो रहे एयरपोर्ट का करीब 20 हजार स्क्वायर मीटर यानि 72 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां बड़े प्लेन पार्क हो पाएंगे। वहीं प्लेन व यात्रियों की आवाजाही में भी इजाफा हो पाएगा।

एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट के एक्सटेंशन निर्माण कार्य के तहत तैयार एयरपोर्ट एप्रोन पर पहली बार दिल्ली से दून पहुंची एलायंस एयर 91-645 उतरी।  एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का कार्य मार्च 2020 तक पूरा हो जाएगा। पूरा एप्रेन तैयार हो जाने के बाद इसमें एक साथ 20 जहाज खड़े हो सकेंगे। जिनमें 10 बड़े और 10 छोटे जहाज शामिल है। मौके पर एटीसी इंचार्ज केसी मिर्धा, एयरपोर्ट मैनेजर सुमित कुमार सक्सेना आदि मौजूद थे।

जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर देर रात दिल्ली से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा ने प्रशासन की ओर से उनकी अगवानी की। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का स्वागत किया।