Home अपना उत्तराखंड देहरादून त्रिवेन्द्र सरकार की शिकायत करने राजभवन पहुंची कांग्रेस।

त्रिवेन्द्र सरकार की शिकायत करने राजभवन पहुंची कांग्रेस।

611
SHARE

प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तराखण्ड़ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमण्डल आज राज्यपाल से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को जनहित से जुडे कई मुद्दों का ज्ञापन भी सौंपा जिसमें बढ़ती महंगाई, किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी, राज्य की बदहाल कानून, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार, समेत कई मुद्दों का उल्लेख करते हुए इन मुद्दों पर सरकार का ध्यान खींचने व समाधान करने का राज्यपाल से आग्रह किया गया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 100 दिनों के भीतर लोकायुक्त को लाने की बात कही उस पर कोई निर्णय नहीं लिया, महंगाई चरम पर है लेकिन सरकार मौन है, राज्य की आर्थिक स्थिति बदहाल है, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, कांग्रेस की योजनाओँ पर सरकार रोक लगा रही है, इन सभी मुद्दों को लेकर राज्यपाल से शिकायत की गई है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी के राज में हर वर्ग परेशान है, लेकिन सरकार सिर्फ बयानबाजी पर लगी हुई है,देश का आम आदमी बढ़ती महंगाई से त्रस्त है तथा व्यापारी वर्ग आर्थिक मंदी झेल रहा है, जरुरी चीजों के दामों में कई गुना वृद्धि के कारण आमजन पीड़ित है। वहीं प्रदेश के गन्ना किसानों का चीनी मिलों द्वारा पिछली फसलों का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे किसान असमंजस की स्थिति में है। पिछले तीन सालों में न तो किसी विभाग में भर्ती खुली है, न ही सरकार रोजगार के साधन उपलब्ध करा पाई है। प्रतिनिधि मंडल में उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा, विधायक ममता राकेश, समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।