तीर्थनगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी से होकर बह रही गंगा की धारा को एस्केप चैनल घोषित करने वाले शासनासदेश को सरकार ने निरस्त कर दिया। राज्यपाल की अनुमति के बाद बुधवार को सचिव शैलेश बगौली ने इसके आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं।
हरिद्वार में संत समाज लंबे समय से हर की पैड़ी पर बह रही गंगा को अविरल धारा घोषित करने की मांग कर रहे थे। सरकार के इस फैसले पर संत समाज ने खुशी जताई है। पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान हरकी पैडी पर बह रही गंगा की धारा को एस्केप चैनल घोषित किया गया था। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सरकार से इस आदेश को निरस्त करने की मांग कर चुके थे।