कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने अगले आदेशों तक कंबल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। ऐसे में यदि आप ट्रेन में एसी कोच से यात्रा कर रहे हों तो खुद का कंबल साथ लेकर चलें।रेलवे बोर्ड मुख्यालय से जारी आदेश मिलने के बाद देहरादून से भी ट्रेनों का संचालन इसी व्यवस्था के तहत किया जा रहा है।कंबल न दिए जाने के निर्णय के बाद एसी कोच के तापमान को कुछ बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। आमतौर पर ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले कंबलों को रोज-रोज नहीं धोया जाता, बल्कि एक महीने तक इसमें लग जाता है। सिर्फ तकिया कवर और चादर आदि को रोजाना धोने की व्यवस्था है।
कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के मद्देनजर देहरादून रेलवे स्टेशन के अधिकारी भी भारत सरकार, केंद्रीय व राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और रेलवे बोर्ड आदि के दिशा निर्देशों के तहत बचाव और जागरूकता कार्य कर रहा है।इसी के तहत ट्रेनों को सेनेटाइज करने, प्लेटफार्म, बैंच, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, भोजनालय, विश्रामालय आदि में साफ सफाई और क्लोरीन आदि विषाणुरोधी दवाओं से सफाई कर रहा है।