Home अपना उत्तराखंड देहरादून दुखद: अंगीठी की गैस लगने से रानीखेत में 16 वर्षीय किशोर की...

दुखद: अंगीठी की गैस लगने से रानीखेत में 16 वर्षीय किशोर की मौत…

164
SHARE

31 दिसम्बर 2022 रात की पार्टी रानीखेत के समीपवर्ती गांव पंतकोटली के 3 भाईयों के लिए 1 साथ आखिरी पार्टी साबित हुई, देर रात तक आग के पास गाने बजाकर डांस कर रहे तीनों चचेरे भाईयों की जोड़ी उस वक्त बिखर गई जब पार्टी के बाद अंगीठी की गैस लगने से तीनों भाईयों में से एक इंटर के छात्र विकास की मौत हो गई। किशोर के दो चचेरे भाई भी गैस लगने से बेसुध हो गए। तीनों भाई रोज स्कूल भी साथ-साथ ही जाते थे।

जानकारी के अनुसार, पंतकोटली निवासी विकास (16)पुत्र लीला राम जीआईसी खिरखेत में 12वीं का छात्र था। शनिवार रात विकास अपने घर में थर्टी फर्स्ट की पार्टी कर रहा था। पार्टी में विकास के दो चचेरे भाई भी शामिल थे। आंगन में जलाई गई अंगीठी के सामने तीनों नेे देर रात तक जश्न मनाया। इसके बाद विकास और उसके चचेरे भाई अंगीठी लेकर कमरे में ही सोने चले गए। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे तक जब कमरा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर खोला। अंदर कमरे में विकास समेत तीनों भाई बेसुध पड़े थे। परिजनों ने आनन-फानन में तीनों को लेकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, विकास के शव का दोपहर बाद चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया।