Home Uncategorized उत्तराखंड में आज 814 नए कोरोना पॉजिटिव, हल्द्वानी में एक ही कॉलेज...

उत्तराखंड में आज 814 नए कोरोना पॉजिटिव, हल्द्वानी में एक ही कॉलेज की 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव…

451
SHARE

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 814 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 147 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, प्रदेश में अब कुल 2022 कोरोना एक्टिव केस हैं।

आज अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10, चमोली में 13, देहरादून में 325, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 223, पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में 11, टिहरी में 6, ऊधमसिंहनगर में 35, उत्तरकाशी में 10 नए मरीज दर्ज किए गए हैं।

वहीं हल्द्वानी में आज एक ही कॉलेज में 93 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी शहर के पॉल कॉलेज में एकमुश्त 93 विद्यार्थियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फ़िलहाल इन सभी विद्यार्थियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।