Home उत्तराखंड प्रदेश में आज कोरोना के 427 नए मामले, नैनीताल एसएसपी भी आए...

प्रदेश में आज कोरोना के 427 नए मामले, नैनीताल एसएसपी भी आए कोरोना की चपेट में।

573
SHARE

उत्तराखंड में आज 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है तो वहीं 427 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 89645 हो गई है। जिसमें से 81383 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं 1154 मरीज प्रदेश से स्थानांतरित भी हो चुके हैं। कुल 1483 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान अल्मोड़ा जनपद से 01, बागेश्वर में 04, चमोली में 05, चम्पावत में 07, देहरादून में 172, हरिद्वार में 34, नैनीताल में 106, पौड़ी गढ़वाल में 11, पिथौरागढ में 07, रूद्रप्रयाग में 04, टिहरी गढ़वाल में 24, ऊधमसिंहनगर में 25, उत्तरकाशी में 27 मरीज सामने आए हैं।

वहीं आज नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य खराब होने के चलते उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं।