खास ख़बरउत्तराखंडहरिद्वार

टिकटॉक वीडियो ने चाची-भतीजे में करा दी लड़ाई, मामला पुलिस तक पहुंचा।

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड़ के रुड़की में टिकटॉक वीडियो के कारण चाची-भतीजे में लड़ाई हो गई, मामला बढा तो बात पुलिस तक भी पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र एक युवक ने अपनी चाची की टिकटॉक वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दी। चाची ने इसका विरोध किया तो युवक व उसके पिता ने मारपीट कर दी। बीच बचाव कराने आए पति से भी दोनों ने मारपीट की।महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला ने बताया कि वह दो दिन पूर्व घर पर काम कर रही थी। इस दौरान चोरी छिपे जेठ के बेटे ने टिकटॉक वीडियो बना ली और फेसबुक पर वायरल कर दी। वीडियो की जानकारी परिचितों ने उसे दी। उसने भतीजे से टिकटॉक वीडियो बनाने और फेसबुक पर डालने का विरोध किया। इस पर भतीजे ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी चाची से गाली गलौज और मारपीट कर दी।महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि घर पर पुलिस को भेजी गई थी, लेकिन दोनों घर से फरार चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button