Home उत्तराखंड एनएचएम के माध्यम से प्रदेश में 400 एएनएम व 94 स्टाफ नर्सों...

एनएचएम के माध्यम से प्रदेश में 400 एएनएम व 94 स्टाफ नर्सों की जल्द होगी भर्ती..

903
SHARE

उत्तराखण्ड में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दो बार टल चुकी है, आगे भी इसकी कोई नई तिथि नियत नहीं की गई है। बार-बार लिखित परीक्षा टलने से अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। स्टाफ नर्स व एएनएम की नौकरी तलाश रहे युवाओं को अब एनएचएम भी संविदा पर नौकरी का मौका देने जा रहा है।

अब प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्सों की भी नियुक्ति की जाएगी। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए प्रदेशभर के प्रसव केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र और फर्स्ट रेफरल यूनिट में इनकी तैनाती की जाएगी। एनएचएम की ओर से सभी जिलों को संविदा पर एएनएम और स्टाफ नर्सों की नियुक्ति करने के आदेश दिए गए हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों में तीन हजार और मैदानी क्षेत्रों में 5 हजार की आबादी पर स्थापित प्रसव केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक एएनएम की नियुक्ति की जाएगी।

जिलेवार स्वीकृत पद-

  • अल्मोड़ा- 21 एएनएम व 3 स्टाफ नर्स
  • बागेश्वर – 01 एएनएम
  • चमोली –  16 एएनएम
  • चंपावत –  22 एएनएम
  • देहरादून – 44 एएनएम
  • हरिद्वार –  24 स्टाफ नर्स
  • नैनीताल –  39 एएनएम 14 स्टाफ नर्स
  • पौड़ी गढ़वाल – 80 एएनएम 23 स्टाफ नर्स
  • पिथौरागढ़ – 54 एएनएम
  • रूद्रप्रयाग – 27 एएनएम 05 स्टाफ नर्स
  • टिहरी – 34 एएनएम 02 स्टाफ नर्स
  • ऊधमसिंह नगर – 48 एएनएम 48 03 स्टाफ नर्स
  • उत्तरकाशी – 14 एएनएम 16 स्टाफ नर्स