उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी सारी जमीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम करना चाहती है। सोशल मीडिया पर महिला का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये बुजुर्ग महिला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की रहने वाली है। बुधवार को ये महिला मैनपुरी की तहसील में पहुंची और पीएम मोदी के नाम पर जमीन ट्रांसफर करने को लेकर एक वकील से कहने लगी। महिला की इस बात को सुनकर वहां मौजूद लोग चौंक गए। लेकिन इसके पीछे महिला ने जो वजह बताई वो काफी भावुक कर देने वाली है।
दरअसल 85 साल की महिला का नाम बिट्टन देवी है जोकि किशनी विकास खंड के चितायन गांव की रहने वाली हैं। उनके पास करीब साढ़े 12 बीघा जमीन है। मिली जानकारी के मुताबिक वह बुधवार को अचानक मैनपुरी की तहसील पहुंचीं और वकील कृष्ण प्रताप सिंह के चैंबर में गईं। वहां उन्होंने वकील से बात की और अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम पर करने की इच्छा जताई। इसे सुनकर वकील हैरान रह गए।
महिला की बात सुनकर लोगों ने उन्हें खूब समझाया लेकिन महिला अपनी बात पर अडिग रही और वकील से पीएम मोदी के नाम अपनी जमीन करने के लिए कहा है। इसके बाद वकील ने उनके बारे में उनसे जानकारी मांगी। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने जो बात कही वो सभी को भावुक कर गई। महिला ने कहा कि उनके पति जीवित नहीं है, उनके दो बेटे और बहू हैं, लेकिन पति के जाने के बाद उनके बेटे-बहू उनका ख्याल नहीं रखते हैं। उनका गुजारा सरकार की ओर से दी जा रही वृद्धावस्था पेंशन से हो रहा है। ऐसे में अगर मोदी जी द्वारा दी जा रही पेंशन ना मिलती तो उनका गुजारा मुश्किल था। इसलिए वह अपनी जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं।
PM श्री @narendramodi जी देश के सबसे लोकप्रिय नेता है। देश की जनता उनसे बेशुमार प्रेम करती है।
ये लोगों का उनके प्रति अगाध प्रेम ही है कि 85 साल की एक ‘अम्मा’ जी अपनी सारी 12 बीघा जमीन मोदी जी के नाम करना चाहती हैं।@PMOIndia @AgriGoI #ModiWithFarmers pic.twitter.com/MnZqwF5li2
— Dr Harsh Vardhan (Modi Ka Pariwar) (@drharshvardhan) December 3, 2020
लोगों के मुताबिक महिला का कहना है कि अगर उनका गुजारा पीएम मोदी के चलते हो रहा है तो फिर उनकी संपत्ति पर अधिकार भी मोदी को होना चाहिए।
उनकी बात सुनकर वकील ने जिलाधिकारी से बात करने का हवाला देते हुए उन्हें घर भेज दिया. हालांकि बुजुर्ग महिला दो दिन बाद फिर आने की बात कहकर गई हैं। बता दें कि तहसील में महिला अपनी जिद पर अड़ी रही कि वह अपने सारे खेत प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही करेगी। इसके पीछे की वजह भावुक करने वाली है।