उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को अंक देने का फार्मूला तैयार हो गया है। इसके बाद अब जल्द परीक्षा परिणाम जारी होने की उम्मीद है। इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तराखण्ड बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। सीबीएसई द्वारा फार्मूला तय कर लेने के बाद अब उत्तराखण्ड बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षार्थियों को अंक दिए जाने का फार्मूला तय कर दिया है।
हाईस्कूल के छात्रों को कक्षा 9 के परीक्षा अंक के 75 प्रतिशत अंक और 25 प्रतिशत अंक कक्षा 10 में मासिक परीक्षा या प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे। वहीं 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर 50 प्रतिशत अंक और कक्षा 11वीं के परीक्षा परिणाम पर 40 प्रतिशत दिए जाएंगे। जबकि 12वीं के मासिक परीक्षाओं और प्री बोर्ड के आधार पर 10 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे।