थर्टी फर्स्ट (31 दिसंबर) को यदि आप भी मसूरी या नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं तो रूट प्लान देखकर ही निकलें अन्यथा जाम के झाम में आपका थर्टी फर्स्ट खराब हो सकता है।पुलिस ने 31 दिसंबर पर मसूरी जाने, वहां से आने वाले वाहनों और मसूरी की आंतरिक ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान बनाया है। मसूरी की आंतरिक व्यवस्था के लिए चार वैकल्पिक प्लान बनाए गए हैं।इसी तरह मसूरी जाने के लिए भी अलग-अलग प्लान बनाए हैं।
मसूरी में भीड़ अधिक होने और सभी प्लान फेल होने की स्थिति में कुठाल गेट से ट्रैफिक वापस डायवर्ट कराया जाएगा। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने रविवार को यातायात व्यवस्था का यह खाका जारी कर दिया।यह प्लान 31 दिसंबर पर सुबह आठ बजे से लागू हो जाएगा।
रुड़की व सहारनपुर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहन आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, कमला पैलेस, बल्लूपुर चौक, कैंट, पोस्ट ऑफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाउस चौकी, गुच्चू पानी तिराहा, जोहड़ी गांव तिराहा, मसूरी रोड, कुठाल गेट होते हुए मसूरी जा सकेंगे।
मसूरी से रुड़की व सहारनपुर जाने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, साईं मंदिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रासिंग, लाडपुर तिराहा, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला, हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना, आईएसबीटी से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
पावंटा साहिब, विकासनगर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहन प्रेमनगर, बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे से कैंट पोस्ट ऑफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाऊस चौकी, गुच्चू पानी तिराहा, जोहड़ी गांव तिराहा, मसूरी रोड, कुठाल गेट होकर मसूरी पहुंच सकेंगे।
मसूरी से पांवटा साहिब, विकासनगर की तरफ जाने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, सांई मंदिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर तिराहा, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला, हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना, आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर, प्रेमनगर से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
ऋषिकेश से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे से थानो की तरफ मोड़ते हुए थानो रोड, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, सांई मंदिर, मसूरी डायवर्जन, मसूरी रोड, कुठाल गेट से मसूरी भेजा जाएगा।
मसूरी से ऋषिकेश जाने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, सांई मंदिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रासिंग, लाडपुर तिराहा, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला चौक, हरिद्वार रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
हरिद्वार से आकर मसूरी जाने वाले वाहन नेपाली फार्म तिराहा, भानियावाला, पीएनबी तिराहा भानियावाला, थानो रोड, थानो, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, सांई मंदिर, मसूरी डायवर्जन, मसूरी रोड, कुठाल गेट होकर जा सकेंगे।
मसूरी से हरिद्वार जाने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, सांई मंदिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर तिराहा, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला चौक होकर हरिद्वार रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
मसूरी के अंदर की यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने चार प्लान बनाए हैं। मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान जेपी बैंड से वन वे रहेगा। लाइब्रेरी की तरफ से जो वाहन वापस देहरादून की ओर जाएंगे उन वाहनों को किंक्रेग से जेपी बैंड व जेपी बैंड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जाएगा। पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडे़ मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड को भेजा जाएगा।
लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगा तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड और जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जाएगा।धनोल्टी, बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड की तरफ भेजा जाएगा।
वहीं नैनीताल एसएसपी सुनील मीणा ने नैनीताल में नया रुट प्लान जारी कर दिया है, 31 दिसंबर को मल्लीताल के मस्जिद चौराहे से राजभवन मार्ग से होते हुए तल्लीताल तक वन वे व्यवस्था की जाएगी। वही घोड़ा स्टैंड से लेकर नैनीताल क्लब तक भी वन वे ही रहेगा, 31 दिसंबर को मॉल रोड में कही भी किसी भी प्रकार के वाहन को पार्क करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा और जो कोई भी इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर चालान की कार्यवाही की जाएगी।
वहीं नैनीताल के बाहर 31 दिसंबर को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहन रूसी बाईपास पर ही रोक दिए जाएंगे, और नैनीताल में पार्किंग के फुल होते ही वाहनों को नैनीताल जाने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, वही भवाली रुट पर भारी वाहन सुबह 8 बजे से रात के 9 बजे तक पाइंस में ही रोक दिए जाएंगे।जिलाधिकारी सविन बंसल ने 31 दिसंबर को लेकर रूसी बाईपास ,नारायण नगर, इत्यादि जगहों पर सुरक्षा, जल,शौचालय, जलपान गृह और अस्थायी पार्किंग का भी जायजा लिया, ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।