Home खास ख़बर चक्रवाती तूफान यास के चलते इन ट्रेनों को किया गया निरस्त…

चक्रवाती तूफान यास के चलते इन ट्रेनों को किया गया निरस्त…

536
SHARE

देश में अभी हाल ही में आए तूफान ताउते से अभी महाराष्ट्र व गुजरात जैसे राज्य ऊभर भी नहीं पाए थे कि अब बंगाल की खाड़ी में उठे यास तूफान का असर आज से बिहार में दिखने लगा है। अगले कुछ दिनों तक इसका असर और गहराएगा। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर 25 से 28 मई तक के बीच यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को तूफान ‘यास’ में तब्दील हो चुका है। मंगलवार की शाम एवं बुधवार की सुबह तक इसके उड़ीसा के बालासोर तट से टकराने के आसार हैं।

चक्रवाती तूफान यास के अलर्ट को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन भी निरस्त किया है। इन ट्रेनों को किया गया निरस्त –