Home उत्तराखंड तीरथ रावत कैबिनेट में लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले..

तीरथ रावत कैबिनेट में लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले..

655
SHARE

तीरथ मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, नए मुख्यमंत्री की यह दूसरी बैठक है जबकि मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद यह पहली बैठक थी। बैठक में आज 4 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट पर अपनी मोहर लगाई।

हरिद्वार में दिव्य व भव्य कुंभ के आयोजन के लिए कुंभ में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर कैबिनेट ने दी शिथिलता।

गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्रिपरिषद किया गया। गोपन विभाग को पहले मंत्रिमंडल के नाम से जाना जाता था, लेकिन नाम गोपन था।

कोरोनेशन अस्पताल में स्थित फोर्टिस अस्पताल का अनुबंध 1 साल के लिए बढ़ाया गया। उत्तराखण्ड वासियों को अस्पताल में हार्ट का इलाज मिलता रहेगा।

कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के लिए 1 करोड़ डीपीआर बनाए जाने के लिए जारी किए गए।

कैबिनेट भारत सरकार को मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रस्ताव भेजेगी।

ये भी पढें- कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को शासकीय प्रवक्ता नियुक्त किया है, त्रिवेंद्र सरकार में मदन कौशिक को शासकीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मदन कौशिक को कैबिनेट में जगह नहीं मिली जिस वजह से अब शासकीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को मिल गई है।