पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर पर्वतीय इलाकों में अगले कुछ दिन बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटों की बात करे तो मौसम विभाग ने ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चकमने, तीव्र बौछार और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पांच और छह मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।