उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है, मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 25 जून से 28 जून तक येलो अलर्ट तो वहीं 29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। 25 और 26 जून को प्रदेश के बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 27 और 28 जून को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में इस समय चारधाम यात्रा चरम पर है, भारी बारिश से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो सकती है। पर्वतीय मार्गों पर बारिश के चलते चट्टान खिसकने व सड़कों पर फिसलन हो सकती है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं, पर्यटकों को भी अलर्ट रहने के निर्दश दिए गए हैं।