खास ख़बरदेशराष्ट्रीय

इस राज्य में 31 जुलाई व 1 अगस्त 2021 को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन…..

ख़बर को सुनें

केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई व 1 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। केन्द्र सरकार ने केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्वास नकवी ने कहा है अफसोस की बात है कि केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केरल में कोरोना बढ़ेगा तो उसके आसपास के इलाकों में भी बढ़ेगा। केंद्र सरकार केरल की पूरी मदद करेगी।

केन्द्र सरकार ने वहां राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के निदेशक की अगुवाई में 6 सदस्यों की एक टीम भेजने का भी फैसला किया है। बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में बताया, केरल में अब भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए ये टीम राज्य सरकार को महामारी की व्यवस्था में मदद करेगी।

केरल में पिछले दिनों बकरीद के मौके पर लॉकडाउन में ढ़ील देने के राज्य सरकार के फैसले को लेकर काफी विवाद हुआ था और सुप्रीम कोर्ट ने भी उस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ी टिप्पणी की थी। केरल में अभी भी डेढ़ लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं।

Related Articles

Back to top button