
हरिद्वार में भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास सुबह अचानक भूस्खलन हो गया। जिससे रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। इसके साथ ही मंदिर में भारी मात्रा में मलबा गिरा। रेलवे ट्रैक बाधित होने से हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है।
हादसे के बाद रेलवे की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। अब टीमों ने रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया है। ऐसे में देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोका जाएगा। बता दें कि बीते पांच अगस्त को भी यहां भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था। तब दो बाइक सवार मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बचे थे। इससे कई घंटे ट्रेनों की अवाजाही भी बंद रही थी।
#WATCH | हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार रेलवे के अभियंता करण सिंह ने बताया, “…50 से 60 कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है… हमारा प्रयास है कि हम जल्द ही मार्ग को बहाल कर पाएं… कोई हताहत नहीं हुई है… ट्रैक को बहाल करने में 8-10 घंटे लग… https://t.co/k5m5ienpBq pic.twitter.com/u9Ak5uaHLc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025