Home उत्तराखंड शिक्षा विभाग के इन अधिकारियों के वेतन पर लगी रोक…

शिक्षा विभाग के इन अधिकारियों के वेतन पर लगी रोक…

72
SHARE

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के एक आदेश से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हडकंप मच गया है। शिक्षा महानिदेशक ने विद्या समीक्षा केन्द्र में डेटा एंट्री में लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए विभाग के 144 अफसरों व 4000 स्कूल प्रभारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। शुक्रवार शाम आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि जब तक प्रत्येक चिन्हित स्कूल से नियमित रूप से डेटा नहीं आएगा, वेतन पर तब तक रोक रहेगी।

राज्य में शिक्षक सुधार के लिए गुजरात की तर्ज पर विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है, 12 सितंबर को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसका उद्घाटन किया था। लेकिन 1600 हजार से ज्यादा स्कूलों में से विभाग केवल 4900 को ही केन्द्र से जोड़ पाया। शिक्षक, छात्र और स्कूल संसाधनों की नियमित रिपोर्ट भी नहीं मिल रही है।

शुक्रवार को समीक्षा करते हुए हालात को दयनीय देख डीजी बिफर पड़े। उन्होंने तत्काल सभी 13 सीईओ, 26 डीईओ और 95 बीईओ के वेतन पर रोक लगा दी। साथ ही स्कूल प्रभारियों को भी दोषी मानते हुए उनके वेतन जारी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया। जिनकी संख्या करीब 4000 है।