Home उत्तराखंड गंगाजल लेने गया व्यक्ति गंगा में डूबा, एसडीआऱएफ का तलाशी अभियान जारी…

गंगाजल लेने गया व्यक्ति गंगा में डूबा, एसडीआऱएफ का तलाशी अभियान जारी…

188
SHARE

ऋषिकेश में सुबह-सुबह गंगाजल लेने गया व्यक्ति पैर फिसलने के कारण गंगा में डूब गया। 6 अगस्त 2022 को थाना मुनिकीरेती ने SDRF को सूचित किया कि दयानंद घाट पर एक व्यक्ति नदी में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर पहुँची।

घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जो गंगाजल लेने के लिए घाट पर गया था और अचानक पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। हालांकि आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया परन्तु वह व्यक्ति नदी के तेज बहाव में गायब हो गया। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राफ्ट व सर्चिंग कांटे की सहायता से संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग की जा रही है।