अल्मोड़ाउत्तराखंडखास ख़बर

अल्मोड़ा जिले के लिए राहत भरी खबर।

ख़बर को सुनें
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 44 हो चुकी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दूसरे हेल्थ बुलेटिन में 2 नये कोरोना पॉजिटिव सामने आये थे। वहीं प्रदेश में अब तक 11 लोग ठीक भी हुए हैं।
वहीं अल्मोड़ा जिले के लिए कल राहत भरी खबर आई रानीखेत में पांच अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिले जमाती की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उसे बेस अस्पताल से डिस्चार्ज कर अगले 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा जिले में अब एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। पौड़ी के बाद अब अल्मोड़ा दूसरा जिला बन गया है, जहां 1-1 संक्रमित सामने आए थे, और अब पूर्ण रूप से ठीक भी हो चुके हैं।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि रानीखेत में पांच अप्रैल को कोराना पॉजिटिव मिले मरीज के सैंपल दो बार जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजे थे। दोनों बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने बताया कि मरीज के संपर्क में आए अन्य 19 लोगों को रानीखेत में पूर्व से ही संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। इनके जांच सैंपल पूर्व में ही निगेटिव आए थे। इन सभी 19 लोगों ने संस्थागत क्वारंटीन की अवधि पूर्ण कर ली है। इन्हें भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button