उत्तराखण्ड में नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घटना की तस्वीर इतनी भयावह थी कि प्रत्यक्षदर्शियों की आंखें इस घटना को देखकर फटी की फटी रह गई। आज सुबह हल्द्वानी के टेढ़ी पुलिया के पास दमुवाडूंगा निवासी कमल रावत पुत्र मदन सिंह रावत साइकिल से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था कि रास्ते में बृजलाल अस्पताल के सामने अचानक 1100 केवी की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर कमल की साईकिल के ऊपर गिर गया।
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कमल बुरी तरह करंट से झुलस गया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। कमल नैनीताल रोड स्थित एसके नर्सिंग होम में काम करता था, कमल की इस तरह मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, प्रत्यक्षदर्शी अमन के मुताबिक कमल के ऊपर जब बिजली की पूरी लाइन टूट कर गिरी तो वो साईकल संभाल नहीं पाए और करंट इतना भयानक था कि कमल ज़िंदा करंट से भून सा गया, एक व्यक्ति ने लकड़ी के डंडे से बिजली के तार को हटाया लेकिन तब तक कमल की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।